अनोखा प्रदर्शन: वाशिंग मशीन के साथ कांग्रेस का धरना, कहा- BJP में जितने भी दागी नेता पहुंचे, सब वाशिंग मशीन में धुल कर साफ हो गए

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ये विरोध कांग्रेस के खाते सील करने की आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर था। शहर के केवलराम चौराहे पर एकजुट हुए कांग्रेसियों ने एक अलग अंदाज में अपना विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अपने साथ वाशिंग मशीन लेकर आए और उसे सड़क पर रखकर विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन है, इसमें सब दाग धुल जाएंगे। इस तरह के स्लोगन लिखी पट्टी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है। बीजेपी ईडी, आईटी और सीबीआई के जरिये कांग्रेस पार्टी सहित पूरे विपक्ष को डराने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस युक्त और सरकार विपक्ष मुक्त देश बनाने की साजिश कर रही है। देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है, महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान पर है। BJP महंगाई पर बात नहीं करना चाहती है।
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त है, वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे है। हमारा ऐसा मानना है कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है वह डर से बीजेपी में जा रहे है और BJP में जाने के बाद उनका शुद्धिकरण कर दिया गया है। इसलिए आज के विरोध में एक वाशिंग मशीन बुलाकर रखी गई है, ताकि जनता समझ जाए कि आपकी भ्रष्टाचारी भाजपा में जाकर उनके सारे दाग धुल रहे है।