लौकी की सब्जी खाने से परिवार के 3 सदस्य की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

कटनी। हरी सब्जी की जब भी बात आती है तो उसे अक्सर सबसे पौष्टिक आहार के रूप में देखा जाता है। जिसमें गिलकी, लौकी, करेला सबसे अच्छे आहार के रूप में जाने जाते है। वहीं अगर इन्हीं पौष्टिक आहार को खाने से तबियत बिगड़ जाए तो? मध्य प्रदेश के कटनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लौकी की सब्जी खाने के बाद पांडे परिवार के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई।
दरअसल, घर में बनी लौकी की सब्जी खाने के बाद पांडे परिवार के तीन सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैमोर में भर्ती किया गया। जहां से डॉक्टर ने कटनी जिला अस्पताल के लिए रिफर किया।
जानकारी के अनुसार, एसीसी प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी हरिशंकर पांडे एवं उनकी पत्नी सुधा पांडे को होश नहीं आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं पुत्री यशी पांडे की भी तबियत बिगड़ खराब है। जिसका इलाज किया जा रहा है। मामले को लेकर डॉक्टर का कहना है कि फूड प्वाइजन या प्वाइजन का मामला हो सकता है।