SDM ऑफिस के दो बाबू निकले रिश्वतखोर, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को पकड़ा

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर एसडीएम (SDM) कार्यालय का है जहां पदस्थ दो बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर एसडीएम (SDM) कार्यालय में पदस्थ आरोपी आशीष पांडे और अशोक रजक ने जमीन का नामांतरण करने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत प्रार्थी सच्चिदानंद गोस्वामी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते दोनों बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 10 महीने से नामांतरण की फाइल लटका के रखे थे। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। जानकारी नीतू त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त और एडवाकेट सच्चिदानंद गोस्वामी शिकायतकर्ता ने दी।