ईवीएम जल गए ,फिर से होगा मतदान, 10 मई को होगी वोटिंग

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर दोबारा वोटिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान किया जाएगा। कल मतदान के बाद बस में आग लगने से 4 ईवीएम जल गए थे जिसके बाद बैतूल रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी।
आर ओ की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए चार पोलिंग बूथ पर फिर से रिपोलिंग करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 मई को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। आयोग के निर्देश के आधार पर राजापुर बूथ नंबर 275, दुदर रैयत बूथ नंबर 276, कुंडा बूथ नंबर 279 और चिखलीमल बूथ नंबर 280 में फिर से मतदान किया जाएगा।
दरअसल बैतूल जिले में बीती रात मतदान दल को लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी। इस दौरान 4 ईवीएम (EVM) मशीन जल गई थी। बस में 36 मतदान कर्मी सवार थे। इस दौरान उनके साथ पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी। जिसमें चार पोलिंग बूथों की ईवीएम जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं।जिला निर्चावन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी जिसके बाद घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई थी।