पेड़ से टकराया पुलिस वाहन: आरक्षक की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद से आरोपी लेकर रीवा न्ययालय में पेश करने ले जा रही पुलिस की बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गई। हादसे में कांस्टेबल क्रांति कुमार मिश्रा की मौत हो गई है। जबकि सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और एक आरोपी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो पुलिस कर्मियों को सतना से रीवा रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नागौद-सतना मार्ग पर पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण त्रिपाठी ,हेड कांस्टेबल पंकज मिश्रा तथा आरोपी सूर्य प्रताप को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी सूर्य प्रताप पुलिस के हाथ लगा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के लिए पोड़ी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी स्टाफ के साथ सतना आ रहे थे। गाड़ी आरक्षक क्रांति मिश्रा ही चला रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे।