400 पार पर सियासत : कांग्रेस बोली- इतने कम नंबर पर क्यों सिमटी बीजेपी, फिर से ध्यान करना चाहिए

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद भी 400 पार के नारे को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी की अगुवाई वाली NDA इस चुनाव में 300 का आंकड़ा भी छू नहीं पाई। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के 15 साल पर बीजेपी के पांच साल भारी पड़े हैं। वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इतने कम नंबर पर क्यों सिमटी। इसके लिए पीएम मोदी को फिर से ध्यान करना चाहिए।
बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस की कम सीट आने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 साल पर बीजेपी के पांच साल भारी पड़े हैं। बीजेपी में डबल इंजन सरकार चल रही हैं। देश में कांग्रेस डबल डिजिट से ऊपर नहीं उठ पा रही। पीएम मोदी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।
वहीं बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता संगीता शर्मा ने सवाल किया कि 400 पार का नारा कहां गया? अब तो 400 पार पर बात ही नहीं हो रही है। बीजेपी इतने कम नंबर पर क्यों सिमट गई। इसके लिए फिर ध्यान करना चाहिए।