खेत पर बने मकान में चल रहा था जुए का अड्डा, 29 जुआरी गिरफ्तार

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

देवास। जिले के दूरस्थ अंचल नेमावर थाना क्षेत्र के गांव खारदा में पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश दी। जुए का अड्डा खेत पर बने एक मकान में संचालित होता था। नेमावर पुलिस ने सोमवार देर रात दबिश देकर यहां से 29 जुआरियों को दबोचा। इनके पास से 1.74 लाख रुपये सहित तीन कार व अन्य सामग्री जब्त की गई। जुआरी देवास जिले के अलावा सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम जिलों से भी जुआ खेलने आए थे। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार रोहित सहित दिलीप शर्मा निवासी नसरुल्लागंज, अतीक अंसारी निवासी सीहोर, तरुण राठौर निवासी गोपालपुर, अरुण जाट, अनिल गोदारा निवासी ग्राम पुरा, समीर चावड़ा खातेगांव, आनंद उपाध्याय बीजापुर, निर्मल यादव निवासी राला, वसीम खां निवासी गंजीबड़ इछावर, विमल जाट नोसरपुर, पंकज जाट करताना, संजू बंजारा, गजराज पंवार ग्राम नंदगांव नसरुल्लागंज, रवींद्र प्रजापति, रोहित सिसौदिया खातेगांव, नितिन पंवार मंडीदीप, मुकेश यादव हरदा, योगेश धाकड़ सिवनी मालवा, सोहेल मंसूरी खेड़ीपुरा हरदा, बालकृष्ण शर्मा पांढरमाटी रहटगांव हालमुकाम हरदा, असलम शाह दिगवाड़ रहटी, अशोक सेन, मुकेश राठौर नसरुल्लागंज, जितेंद्र सेन पांडल्या, गजेंद्र राजपूत खातेगांव, आत्माराम यादव भेरूंदा, उदय सिंह वर्मा गादीखेड़ी इछावर, विजय चौहान खातेगांव को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है।