गुना में चोरों के हौसले बुलंद : केंट और सिटी कोतवाली क्षेत्र से 4 दिन में 8 मोटरसाइकिलें चोरी

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
 
गुना। (अर्जुन गिल) गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र और सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 30 जून से 03 जुलाई के बीच 04 दिन में 08 मोटरसाइकिल चोरी के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इनमें से 07 मामले दोनों थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं और कई ऐसे मामले जिनके फरियादियों से पुलिस ने आवेदन लेकर उनको चलता कर दिया, वह दर्ज नहीं किए गए। आए दिन शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश नहीं लग पा रही। 
यह है आठ मामले-
फरियादी गजेन्द्र शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी म्यापुर उर्फ धनवारी हाल अन्नपूर्णा कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.07.2024 के शाम करीबन 6 बजे की बात है मैं सब्जी लेने सब्जी मंडी हाट रोड पर गया था मैंने अपनी हीरो मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी08एमपी 1380 को लाँक करके हनुमानजी के मंदिर के आगे खडी कर सब्जी लेने चला गया था। फिर करीबन 10 मिनट बाद वापस आया तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल वहां नहीं मिली जहां मैंने खडी की थी। 
___
फरियादी बबलू शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा उम्र 38 साल निवासी बाँसखेडी कैंट गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.06.2024 के शाम करीबन 6.00 बजे की बात है मै पुराना गल्ला मंण्डी गुना मे मै अपनी काले रंग की मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक MP08ML7066 को खडी करके सब्जी लेने लगा । सब्जी खरीद कर अपनी खडी की गई मोटर साईकिल की जगह सिंगल किराना दुकान के सामने वापस आया तो मुझे मेरी मोटर साईकिल नही मिली।  जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। 
_____
फरियादी रामवीर जाटव पुत्र ज्ञानीराम जाटव उम्र 37 वर्ष निवासी श्रीराम कालोनी गुना ने  रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.07.2024 के शाम करीबन 7.00 बजे मैने अपनी मोटरसाईकिल होंडा साइन काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP08MS3369 , इंजिन नं. JC65E72275844 व चैसिस नं. ME4JC65AHJ7176387 है, को लाँक कर रामलीलामंच के पास शास्त्री पार्क गुना पर खडी की थी, करीबन 7.30 बजे मैने आइसक्रीम खाकर आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर खडी नही दिखी, कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। 
___
फरियादी भजनलाल प्रजापति पिता मंशा प्रजापति उम्र 52 साल निवासी पीएम आवास योजना जगनपुर चक्क मो.न.8827172488 ने कन्हैयालाल कुशवाह, श्रीनंदन शर्मा, मनीष शर्मा के साथ रिपोर्ट किया कि मै पीएम आवास योजना जगनपुर चक्क मे रहता हूँ वहीं आवास योजना मे कन्हैयालाल कुशवाह पिता जगन्नाथ कुशवाह, व अनसुईया पत्नि श्रीनंदन शर्मा भी रहते है दिनांक 02.07.24 की रात करीवन 10.00 बजे हम सभी खाना पीना खाकर सो गये थे मेरी मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर ब्लैक कलर नं. MP08ZC7847 व, कन्हैयालाल कुशवाह की मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर कलर मेट ग्रे नं.MP08ZD1550, अनसुईया शर्मा की मोटरसाईकिल होण्डा साईन जेनी ग्रे कलर नं.MP08ZB2003 एवं अनसुईया शर्मा का भांजा मनीष शर्मा की मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर सिलवर कलर नं.MP33MZ5466 की रोजाना की तरह मल्टियों मे बने पार्किंग मे लाक करके खडी थीं सुबह करीवन 06.00 बजे सो कर उठे और अपनी गाडियों को देखा तो हम सभी लोगों की उक्त गाडियां खडे स्थान पर नही थीं कोई अज्ञात चोर रात्रि दिनांक 02, 03/07/24 की दरम्यानी रात में हम चारों लोगों की मोटरसाईकिले चोरी कर ले गया है। ।
_____
फरियादी जितेंद्र बाल्मिक पुत्र श्रीदुलली चंद बाल्मीकि निवासी कुमार गली विदिशा ने बताया कि वह गुना में अपने रिश्तेदार के यहां मानस भवन में प्रोग्राम दिनांक 1 जुलाई को आया था और अपनी मोटरसाइकिल को  मानस भवन के प्रांगण में रख दी थी शाम लगभग 7:33 बजे नकाबपोश बदमाश जो चौकड़ी की शर्ट पहने हुए था मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गया। मेरी मोटरसाइकिल का नंबर एमपी 040 एमएल 5928 है।  चोरी की वारदात मानस भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। फरियादी ने बताया कि मैं पुलिस में रिपोर्ट लिखाने गया लेकिन पुलिस ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और मुझे से एक आवेदन लेकर मुझे चलाता कर दिया।