होटल संचालक से हर माह 30 हजार मांगने वाले एसआइ और आरक्षक को निलंबित, लाइन भेजा

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

जबलपुर। होटल चलाना है तो हर माह 30 हजार रुपये देने पड़ेंगे। थाना क्षेत्र में संचालित 1-1 होटल संचालक पुलिस को हर माह पैसा देते हैं। होटल के कर्मचारियों को इस आशय की धमकी देने वाले सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण कुशवाहा और आरक्षक विकास ठाकुर को निलंबित करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने लार्डगंज थाना प्रभारी और कोतवाली सीएसपी से भी जवाब तलब किया है। जानकारी के मुताबिक रानीताल गेट नंबर-1 के पास हाल ही में एक नई होटल का शुभारंभ किया गया था। होटल तहसीलदार विवेक त्रिपाठी से संबंधित बताई जा रही है। होटल खुलने के बाद लार्डगंज थाना से एसआइ सत्यनारायण कुशवाहा और आरक्षक विकास ठाकुर अक्सर वहां जांच के लिए पहुंचने लगे। होटल में रुकने वाले ग्राहकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच पड़ताल के नाम पर वे उन्हें परेशान करने लगे। कई दिनों तक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक होटल कर्मचारियों और तथा वहां ठहरने वाले ग्राहकों को परेशान करते रहे।
होटल के कर्मचारियों ने जब इस बात पर नाराजगी जताई तो सब इंस्पेक्टर ने मैनेजर आकाश सिंह और प्रदीप श्रीवास्तव को मुलाकात करने के लिए लार्डगंज थाना बुलाया। लार्डगंज थाना पहुंचे आकाश और प्रदीप से सब इंस्पेक्टर ने खुलकर बात की। उसने कहा कि होटल चलाना है तो हर माह 30 हजार रुपये देने