बाबा की समाधि का तीसरा दिन, सात फीट गहरे गड़ढे में ध्‍यान में लीन हैं बाबा पुरुषोत्तमानंद, भक्तों का लगा तांता

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को टीटी नगर माता मंदिर के पीछे भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज तीन दिन के लिए भूमिगत समाधि ले ली थी। आज उनकी समाधि का तीसरा दिन है। बीते दो दिन से उनके भक्त एक-एक करके समाधि स्थल को देखने आते रहे। बाबा 72 घंटे बाद अष्टमी सोमवार को समाधि स्थल से बाहर निकलेंगे। इसके बाद भक्तों को दर्शन देंगे। दरबार में अधिक संख्या में लोग न पहुंच सकें, इसलिए दो पुलिस जवान तैनात रहे। एक-एक करके लोग समाधि स्थल को देखने आ रहे हैं। समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। दरबार में 10 से 15 भक्तों की मौजूदगी है। भक्ति गीत बजते रहे हैं। साथ ही समाधि स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं।
दरबार के सेवक व बाबा पुरुषोत्तमानंद के बेटे मित्रेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे समाधि स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। सुबह 10 बजे बाबा पुरुषोत्तमानंद समाधि से बाहर आएंगे। उन्होंने जनकल्याण के लिए 72 घंटे की भूमिगत समाधि ली है। बीते 30 सालों से संत का जीवन कर रहे हैं।
टीटी नगर माता मंदिर के पीछे भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज भूमिगत समाधि में हैं। वहीं समाधि के पास निरंतर धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। पंडितों की ओर से हवन किया जा रहा है। मंत्रों का जाप किया जा रहा है। भक्त पूजास-अर्चना कर रहे हैं। दरबार में सफेद आकुंआ की पिंडी से बने गणेश जी की पूजा-अर्चना की जा रही है। इससे पहले मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही थी। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।