गुना के 18 व्यक्तियो के साथ हुई धोखा-धडी, ...आज शहर में फिर रहेगी लाइट गुल, ...लूट के दो आरोपियों सहित लूटे गये जेबर, मोबाईल व नगदी बरामद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 18 व्यक्तियों के साथ चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ की 21 किलोमीटर की चढ़ाई के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग में धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध धारा 420 का पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
आवेदिका सुनीता अग्रवाल पत्नी अनिल अग्रवाल उम्र 53 वर्ष निवासी सोनी कालोनी गुना ने एक आवेदन थाना मे दिया कि महोदय, निवेदन है कि हम शिकायतकर्ता गण कुल 18 व्यक्ति 12 मई 2024 को चारधाम यात्रा पर जा रहे थे । केदारनाथ की 21 कि.मी. की चढाई हेतु हमारे द्वारा हेलिकाप्टर की बुकिंग धर्मेन्द्र जाटव जिसका आधारकार्ड नंबर 799500906610 मोबाईल नंबर 8651155972 है द्वारा आईआरसीटीसी हेलीकप्टर यात्रा साईट पर जाकर 16/04/2024 को की गई थी । बुकिंग की राशि कुल एक लाख बीस हजार भेजी गई जो खाता धारक लकिया देवी के खाते में जमा हुई है । विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि अभी हेलीकप्टर यात्रा की साईट खुली ही नहीं है और हमारे साथ धोखा-धडी हो चुकी है । अतः निवेदन है कि उचित कार्यवाही कर हमारे द्वारा दी गई राशि वापस दिलाने का कष्ट करें। पुलिस ने इस आवेदन पर से अपराध धारा 420 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
---------------------------------
आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिर रहेगी लाइट गुल
गुना। प्रबंधक (कैंट जोन) म.प्र.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. गुना द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 11 के.व्ही. लाईन पर 5 प्रतिशत मेंटेनेंस कार्य के चलते दिनांक 03 जुलाई
2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक 11 के.व्ही. कैंट फीडर अंतर्गत कालापाठा, तुलसीबस्‍ती, गुलाबगंज, डोंगापुरा, पटेलनगर, कैंट चौराहा, बांसखेड़ी, गोविंद गार्डन, लूशन बगीचा, ऑफिसर कालोनी आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।

---------------------------

लूट के दो आरोपियों सहित एक नाबालिग अभिरक्षा में, लूटे गये जेबर, मोबाईल व नगदी बरामद
गुना। कैंट थाना पुलिस द्वारा तत्‍परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सहित एक विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर, जिनके कब्‍जे से युवकों से लूटे हुये जेबर, मोबाईल व नगदी बरामद करने में उल्‍लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, 01 जुलाई को फरियादी शुभम लोधा पुत्र स्व. हरिप्रसाद लोधा उम्र 24 साल निवासी पठार मोहल्ला गुना द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 29 जून की शाम को वह अपने मामा के लड़के हरिओम लोधा के साथ मोटर साईकिल से ग्राम हिलगना जा रहा था । जैसे ही वह हिलगना की पठार पर पहुंचे तो तीन अज्ञात लडकों ने उन्‍हें रोक लिया और तीनो के द्वारा उनके साथ लात घूसों से मारपीट कर उनके दो मोबाईल (एक आई फोन व दूसरा रीयल मी नार्जो कंपनी का), हाथ में पहना हुआ चांदी कड़ा, गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट व जेब में रखे 10,000/- रुपये छीनकर जंगल तरफ भाग गये । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 654/24 धारा 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
मुखबिर सूचना पर तीनों आरोपियों अजरूद्दीन पुत्र लियाकत अली उम्र 22 साल एवं अफसर उर्फ भोला पुत्र नबाव खांन उम्र 20 साल निवासीगण गोकुल सिंह का चक गुना सहित एक विधिविवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके तीनों के द्वारा दिनांक 29 जून को शाम के समय हिलगना के पठार पर दो लड़कों की मारपीट कर उनके दो मोबाईल, चांदी का एक कड़ा, सोने का एक लॉकेट व नगदी 10,000/रूपये लूटना स्‍वीकार किया एवं लूटे हुए सामान को आपस में बांट लेना तथा पकड़े जाने के डर से एक मोबाईल को नाले में फेंक देना तथा आईफोन को तोड़कर जमीन में गाड़ देना बताया । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही से टूटा हुआ आईफोन मोबाईल, चांदी का कड़ा, सोने का पैण्डिल एवं 6000/-रूपये नगदी बरामद कर लिये गये हैं एवं लूट के इस प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी अजरूद्दीन एवं अफसर खांन को न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है एवं प्रकरण के विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है ।

--------------------------
भगवान बिरसा मुण्डा , टंट्या मामा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित, ...बिजली विभाग द्वारा जारी की गई एडवायजरी
गुना। गुना जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल की संचालित योजनांतर्गत
अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग जिला गुना द्वारा निम्नानुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्रताधारी आवेदक जो स्वयं का व्यावसाय स्थापित
करना चाहते हैं उनके आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। योजना एवं पात्रता की शर्ते
निम्नानुसार है -
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना.........
योजनांतर्गत (विनिर्माण इकाई के लिए) न्युनतम 1.00 लाख से अधिकतम 50.00 लाख तक परियोजना लागत होगी, सेवा (सर्विस) इकाई व्यावसाय हेतु 1.00
लाख से अधिकतम 25.00 लाख तक परियोजना लागत होगी। वित्तीय सहायता- ब्याज अनुदान योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक ‌द्वारा वितरित (Term Loan $ working capital loan) पर 5 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित ऋण भुगतान पर दिया जाएगा।
पात्रता - आवेदक अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति हो इस हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, आवेदक जिले का मूल निवासी
हो (सक्षम राजस्व अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा), आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो व आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण
हो एवं परिवार की वार्षिक आय 12.00 लाख से अधिक न हो।
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना..........
योजनांतर्गत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु राशि 10 हजार से 1.00 लाख होगी।
वित्तीय सहायता - ब्‍याज अनुदान योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित (Term Loan $ working capital loan) पर 7
प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित ऋण भुगतान पर दिया जाएगा।
पात्रता - आवेदक अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति हो इस हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक जिले का मूल निवासी
हो (सक्षम राजस्व अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा), आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो व आवेदन अनपढ़/ शिक्षित व्यक्ति भी कर सकता है
एवं परिवार आयकर दाता न हो। उपरोक्त पात्रता धारी आवेदक एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से वेबसाईट samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर एक प्रति अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग में जमा कर सकते हैं।
------------------------------
बिजली विभाग द्वारा जारी की गई एडवायजरी
गुना। एसई एमपीईबी द्वारा बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्‍यक सावधानियां बरतने के संबंध में जनहित में एडवायजरी जारी की गई है। उन्‍होंने
बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है, बिजली जनित हादसे से बचने के लिए बिजली के खंभों को छूने से बचें। बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को नही
बांधे। यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम न करें। नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा
है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें। बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेईएन, संबंधित सब स्टेशन पर सूचना
देवें। यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें तथा दूसरों को भी सावधान करें। यदि
बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें। ट्रांसफार्मर, लाइनों पर डंडे से या किसी अन्‍य चीज से कुंडी नहीं
डालें, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। यदि बारिश की वजह से कोई
लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेईएन या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवें ताकि समय पर सुधार हो
सके। बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण न करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है। घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग
करें। घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें। अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में
लाएं व लगावें। बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें। यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त में हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए
निम्न कार्य करें- सबसे पहले अपने आपको किसी सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे न हो, कोई भी धातु लगे न हो, वह पहने, फिर किसी
इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें, यदि करंट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें। व्यक्ति को
नजदीकी अस्पताल ले जाए। बारिश के इस मौसम में यदि बिजली जाती है तो धैर्य बनाये रखें।