गुना के तीन लड़कों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर की 67 लाख की ठगी, मामला दर्ज

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना।  गुना जिले के तीन लड़कों ने मुंबई के ब्रांच ब्रांच अधिकारी बनकर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले एक व्यापारी से 67 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की, इसके बाद कोयंबटूर में मामला दर्ज हुआ और वहां की टीम ने धरनावदा पुलिस की टीम के सहयोग से उक्त तीन लड़कों को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर तमिलनाडु रवाना हो गई।
धरनावद थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुना जिले के रुठियाई व कुंभराज के 03 लड़को ने मुंबई के साईबर क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक व्यापारी को फोन किया कि हम साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहे हैं। तुम्हारे यहां ताइवान से एक लिपो आने वाला है, उसमें आपके विरुद्ध एफआईआर हुई है। आपका जो एक नंबर का पैसा है वह इस खाते में जमा करें। घबराए हुए व्यापारी ने बताए गए खाते पर 67 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर व्यापारी ने मामला दर्ज कराया। फिर तमिलनाडु पुलिस गुना आई और धरनावदा पुलिस का सहयोग लेकर उक्त तीनों आरोपी जो दो रुठियाई के और एक कुंभराज का निवासी है जिनके नाम रवि शर्मा, दूसरा का नाम मुकुल चंदेल, अनिल जाटव है। को धरनावदा पुलिस ने पड़कर तमिलनाडु पुलिस को सौपा तमिलनाडु पुलिस ने न्यायालय से रिमांड लेकर तीनों को अपने साथ ले गई। यह तीनों आरोपी आपस में मित्र बताए जाते हैं।