05 जून तक होगा धरनावदा थाना चालू, रुठियाई चौकी में रह जाएगा एक आठ का स्टाफ

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
गुना। (अर्जुन गिल ) गुना जिले में बरसों से रुठियाई चौकी में संचालित धरनावदा थाना अब अपने मूल थाने धरनावदा में ही शिफ्ट हो रहा है। धरनावदा थाना बिल्डिंग में पानी के लिए एक बोर और नेटवर्क के लिए वाईफाई की सुविधा सहित कंप्यूटर व अन्य सामान स्थापित किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र का धरनावदा थाना नए स्वरूप में तैयार होकर उम्मीद है कि विगत 05 जून तक लोगों को अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा। इस थाने से भी तक कोई भी काम पुलिस का नहीं होता था! सारे कार्य रूठियाई चौकी से संपन्न किए जाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर नेटवर्क सहित अन्य साजो-सामान की भारी कमी थी। अब वर्तमान में धरनावदा थाने में पानी के लिए एक बोर, और कंप्यूटर सहित नेटवर्क सुविधा के लिए वाईफाई सिस्टम लगवा दिए गए हैं। साथ इस बिल्डिंग में नए स्वरूप में काफी तैयारी की गई हैं। अभी इस बिल्डिंग में तैयारी चल रही है। और  विगत 05 जून तक धरनावदा थाना अपने मूल स्थान से संचालित किया जाएगा। वहीं अभी तक रुठियाई चौकी से संचालित होने वाली सारी गतिविधियां अब धरनावदा थाने से होगी। रुठियाई चौकी पर अब एक आठ का स्टाफ बचेगा। धरनावदा थाना गुना जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना माना जाता है।