8.23 करोड़ की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई, ...सहायक प्रंबधक से झूमा झटकी मारपीट...घर का ताला तोडकर चोरी...

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना।  गुना राघौगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 13 साडा कॉलोनी में नगर पालिका स्वामित्‍व की लगभग 16462 वर्ग फिट भूमि को अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराया गया। जिसका शासकीय मूल्य 2.25 करोड़ एवं वर्तमान में अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 8.23 करोड़ रूपए है।
कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ सुश्री आर. अंजली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति दीपा डुडवे, राघौगढ़ तहसीलदार अनुराग जैन, राघौगढ़ थाना प्रभारी श्री जुबेर खान सहित नगर पालिका का अमला, राजस्व दल, पुलिस बल थाना राघौगढ़ उपस्थित रहा।
सहायक प्रंबधक से झूमा झटकी मारपीट...
फरियादी रवि कुमार मनु सहायक प्रंबधक म.प्र.म.क्षै.वि.वि.क.लि. वितरण केन्द्र रुठियाई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.05.2024 को शाम करीबन 04.20 बजे मैं तथा मेरे अधीनस्त कर्मचारी महेश त्यागी , श्रमिक जगदीश लोधा भृत्त सोनू चंदेल के साथ ग्राम विजयपुर टगर मे स्थित 100 के.व्ही.ए डीपी बुद्धापुरा वाली का पैदल चलकर लाईन का निरीक्षण कर रहे थे । उसी समय भारत सिंह केवट पुत्र घासीलाल केवट ग्राम विजयपुर का शराब पीकर आया और मेरा रास्ता रोक दिया । रास्ता रोककर बोला कि तुम लोग गांव वालों को परेशान क्यों कर रहे हो मैंने कहा कि हम तो लाईन का निरीक्षण करने आये है । इसी बात पर से भारत सिंह केवट मुझे गालियां देने लगा । मैंने गाली देने से मना किया तो मुझसे झूमा झटकी करने लगा । झूमा झटकी में मेरे दाहिने हाथ की भुजा व सीना में मूदी चोटें आयी । महेश त्यागी व जगदीश लोधा एवं भृत्त सोनू चंदेल ने मुझे बचाया
घर का ताला तोडकर चोरी...
फरियादी नारायण सिंह पुत्र कमल सिहं कुशवाह उम्र 35 साल निवासी देशी ठाट बाट ढाबा के पीछे पिपरोदाखुर्द थाना केन्ट जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 14.05.24 को समय करीब 10.00 बजे मैं मय परिवार के भण्डारा कार्यक्रम में पुरानी छावनी गुना गया था। घर पर ताला लगा था रात में करीबन 2 बजे वापस घर आए तो घर का ताला टूटा पडा था मैने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान फैला पडा था। जिसमें घर की एलईडी टीवी, व घर में रखी इस्तेमाली रकम व नगदी 50 हजार रूपए नहीं मिले जिन्हे कोई अज्ञात चोर ताला तोड के घर में घुस कर चोरी कर ले गया हैं ।