रेत चोरी कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त, चालक के विरुद्ध की कार्यवाही , ...26 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

रेत चोरी कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त, चालक के विरुद्ध की कार्यवाही , ...26 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रेत चोरी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्‍त कर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ,दोपहर में जिले के बजरंगगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भूतमढी सिंध नदी से एक स्वराज ट्रेक्टर-ट्राली में चोरी से रेत भरकर ग्राम परसौदा, बरखेड़ा होते हुए गुना तरफ आ रहा है । उक्त सूचना के मिलते ही बजरंगगढ थाने से पुलिस की एक टीम ने उक्त ट्रेक्टर-ट्राली को रोक लिया गया जिसके चालक ने पूछताछ पर अपना नाम बबलू पुत्र जवाहरलाल अहिरवार उम्र 36 साल निवासी गुलाबगंज कैंट का होना बताया एवं जिससे रेत परिवहन के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा उक्त रेत ग्राम भूतमढी में सिंध नदी घाट से चोरी कर बेचने हेतु गुना तरफ लेकर जाना बताया । जिस पर से पुलिस द्वारा रेत से भरी उक्त ट्राली व स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक MP08 AC 9287 को विधिवत जप्त कर ट्रेक्टर चालक बबलू अहिरवार के विरुद्ध बजरंगगढ थाने में अप.क्र. 98/24 धारा 379, 414 भादवि एवं खान अधिनियम की धारा 4/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण धाकड़, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार, आरक्षक देव सिकरवार, आरक्षक महेश बंजारा, आरक्षक महेन्द्र वर्मा एवं आरक्षक अभयराज रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
----------------------------
26 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। सहायक प्रबंधक शहर, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11  के.व्‍ही. ए.आई.आर सब-स्‍टेशन पर प्री-मानसून
मेंटीनेंस कार्य होने से ए.आई.आर सब-स्‍टेशन से निकलने वाली 11 केव्‍ही ए.आई.आर फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 26 मई 2024 को सुबह 09:00 बजे से दोपहार 12:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे चिंताहरण एवं आकाशवाणी केन्‍द्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।