अभद्र व्‍यवहार करने पर पटवारी निलंबित, ...व्यापारी से लूट का प्रयास,पिस्टलें छोड़ भागे बदमाश, ...जांच एवं नमूना कार्यवाही की, ...चांदनी से कच्‍ची शराब बरामद, ...आज 27 मई को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना अनुविभागीय अधिकारी गुना रवि मालवीय द्वारा ओलावृष्टि राहत राशि वितरण कार्य में लापरवाही बरतने, पीडि़त काश्‍तकारों को अनावश्‍यक परेशान करने एवं वरिष्‍ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्‍यवहार करने और उनके आदेश की अवहेलना करने वाले हरेन्‍द्र राजावत, पटवारी हल्‍का नं. 34 रिछैरा, तहसील गुना ग्रामीण को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।
नायब तहसीलदार वृत्‍त-1 म्‍याना तहसील गुना (ग्रामीण) के प्रतिवेदन अनुसार हरेन्‍द्र राजावत, पटवारी हल्‍का नं. 34 रिछैरा, तहसील गुना ग्रामीण के द्वारा ओलावृष्टि राहत राशि वितरण कार्य में लापरवाही, पीठासीन अधिकारी के साथ न्‍यायालयीन कार्य के दौरान न्‍यायालय में अभद्र व्‍यवहार करने एवं ओलावृष्टि से पीडि़त काश्‍तकारों को अनावश्‍यक परेशान करने का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया था।
अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा ओलावृष्टि राहत राशि वितरण जैसे गंभीर कार्य में लापरवाही बरतने, पीडि़त काश्‍तकारों को अनावश्‍यक परेशान करने एवं वरिष्‍ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्‍यवहार करने और उनके आदेश की अवहेलना करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत हरेन्‍द्र राजावत पटवारी हल्‍का नं. 34 रिछैरा तहसील गुना ग्रामीण को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं। निलंबन अवधि में श्री राजावत को नियमानुसार निर्वाह भत्‍ता प्राप्‍त करने की पात्रता रहेगी एवं मुख्‍यालय तहसील कार्यालय बमोरी रहेगा।
--------------------------
व्यापारी से लूट का प्रयास, व्यापारी घायल,पिस्टलें छोड़ भागे बदमाश
गुना। गुना जिले के जामनेर कस्बे में एक व्यापारी के घर पर तडक़े चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल सहित घातक हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों से व्यापारी सहित पूरा परिवार भिड़ गए। परिवार वालों की हिम्मत के आगे बदमाशों ने भागने में अपनी भलाई समझी। इस दौरान बदमाशों की दो पिस्टल घटना स्थल के पास ही गिर गई। पूरी घटना एसबीआई बैंक के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी अरविन्द कुमार पुत्र कोमलचन्द्र जैन (53) निवासी एस.बी.आई. बैंक के पास जामनेर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी घर के बाहर ही पत्थर की फड़ है। वह प्रतिदन करीब सुबह 4.30 बजे घूमने के लिए जाते हैं। रोज की तरह शनिवार सुबह करीबन 4.25 बजे वह घूमने के लिये तैयार हो रहे थे। तभी घर के नीचे दुकान की शटर किसी ने बजाई और आवाज लगाई कि मास्टर साहब पट्टी खरीदनी है। जिस पर उन्होंने शटर खोला तो बाहर तीन चार बदमाश खड़े थे। उन्होने एकदम से मेरे ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान चीख पुकार सुनकर उनकी बेटी, बेटा, पत्नि सब बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों के हमले मे उनके सिर में चोट लगकर खून निकल आया। वहीं चिल्लाचोंहट की आवाज सुनकर बदमाशों ने वहां से भागने में ही अपनी समझदारी समझी। भागने के दौरान मौके पर ही बदमाशों की 02 पिस्टल गिर गई । फरियादी अरविंद के अनुसार चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके अलावा रोड परएक जोडी जूते और काले रंग की टोपी भी मिली है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-------------------------
गर्मी के सीजन में खाद्य प्रतिष्‍ठानों की जांच एवं नमूना कार्यवाही की
गुना। खाद्य विभाग की टीम द्वारा गर्मी के सीजन में आइसक्रीम, कुल्‍फी एवं डेयरी प्रोडक्टस के नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिये गये। सैंपलिंग कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को उनके द्वारा बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्‍ता एवं पैकेज्‍ड फूड में उनके उपयोग की तिथि एवं लेबल के संबंध में जानकारी देते हुये उपभोक्‍ताओं को शुद्व, ताजा एवं अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली खाद्य सामग्री बेचे जाने के निर्देश दिये गये।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा श्री महेश दूध डेयरी केन्‍ट रोड गुना से ब्रिटानिया, पारले-जी एवं पतंजलि बिस्किट्स, ब्रेड एवं दूध, न्‍यू गोस्‍वामी दूध डेयरी केन्‍ट रोड गुना से दही एवं दूध, श्री कुन्‍ज डेयरी उपरी बाजार केन्‍ट से दूध एवं दही, महावीर आईसक्रीम एवं फास्‍ट फूड हाट रोड गुना से काजू शेक, बादाम शेक, आईसक्रीम, कुल्‍फी, भावना फ्रूट आईसकेण्‍डी कर्नलगंज एवं क्रीमी वर्ल्‍ड आइसक्रीम पार्लर कर्नलगंज से चॉकलेट बार, मलाई बार, ऑरेंज आईसकेण्‍डी एवं कुल्‍फी के नमूने, श्री बालाजी दूध डेयरी कर्नलगंज गुना से दूध, दही एवं टोस्‍ट के नमूने, श्री गोविन्‍द फूड प्रोडक्‍टस प्रा.लिमिटेड बीनागंज से हल्‍दी एवं धनिया पावडर एवं शिवहरे इण्‍डस्ट्रीज ए.बी. रोड बीनागंज से रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के सैम्‍पल्‍स जांच हेतु संग्रहित कर राज्‍य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गये हैं। उक्‍त सैम्‍पल्‍स की जांच रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

-----------------------------
चांदनी से 60 लीटर अवैध कच्‍ची शराब बरामद, ...आज 27 मई को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि शहर में अवैध शराब की सूचना पर कार्यवाही करते हुये हाथभट्टी की बनी 60 लीटर अवैध कच्‍ची शराब बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि शहर के हड्डीमील क्षेत्र में एक महिला प्लास्टिक की बडी-बडी दो केनों में अवैध शराब लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़ी हुई है । इस सूचना के मिलते ही मुखबिर की बताई जगह पर प्‍लास्टिक की दो बड़ी-बड़ी केनों के साथ एक महिला खडी हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडना चाहा तो उक्त महिला कैनों को वंही पर छोडकर वहां से भाग निकली ।
पुलिस द्वारा मौके पर मिली दोनों केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 60 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भरी हुई पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया । अवैध शराब छोडकर भागी महिला के संबंध में आसापास के लोगों के पूछताछ कर जिसकी पहचान चांदनी पत्नि सुकल्या पारदी निवासी हड्डीमील गुना के रुप में की जाकर जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 498/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक माधवी तोमर, प्रधान आरक्षक गिर्राज शर्मा, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर एवं महिला आरक्षक प्रगति राजपूत की विशेष भूमिका रही है ।
------------------------------
आज 27 मई को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। सहायक प्रबंधक शहर, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11 के.व्‍ही. ए.आई.आर सब-स्‍टेशन पर प्री-मानसून मेंटीनेंस कार्य होने से ए.आई.आर सब-स्‍टेशन से निकलने वाली 11 केव्‍ही ए.आई.आर फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 27 मई 2024 को प्रात: 09:00 बजे से दोपहार 12:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे चिंताहरण एवं आकाशवाणी केन्‍द्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।