निर्वस्त्र कर महिलाओं के कपड़े व जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाई, मामला दर्ज, ...दुकानों को किया गया सील, ... आपदाओं के दृष्टिगत DAMINI एप उपयोग, ...आज कई क्षेत्रों मे विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना जिले में बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट, अमानवीय हरकत करने का मामला सामने आया है। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, वे युवक के रिश्तेदार है। वे युवक को अगवा कर राजस्थान के बांरा जिले के अल्दान गांव में ले गए और उसे बंधक बनाकर मारपीट की। इतना नहीं नहीं, आरोपितों ने उसे महिलाओं के कपड़े, जूतों की माला पहनाई, उसके मुंह पर कालिख पोती और उसका मुंडन कर दिया। इसके बाद उसे गांव में घुमाया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर मारपीट की गई। युवक ने आरोप लगाया कि उसे पेशाब भी पिलाई गई।
पुलिस ने इस मामले में सोमवार देररात आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन थानों की पुलिस टीम गठित कर राजस्थान भेजा जा रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले युवक की शिकायत पर कार्रवाई न करने और इसके बाद एसपी से शिकायत पर प्रकरण दर्ज होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
आवेदक महेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा निवासी मावन टंकी के पास ने एसपी को आवेदन देकर बताया था कि वह गांव-गांर खेतों से कचरा फेंकने का काम करता है। उसे सेन बोर्ड चौराहे के पास पेट्रोल पम्प से सौदान पुत्र गुलाम सिंह, गुमान सिंह पुत्र बालूराम, ओमकार पुत्र गिरधारी के साथ 10-12 लोग आये और जबरन अपने साथ उठाकर ले गए। रास्ते में आगे बदन पुत्र गुलाब, छोटू पुत्र धर्म बंजारा, रमेश पुत्र श्री बालूराम, जगदीश, तोफान पुत्र बालूराम, प्रेम बंजारा पुत्र गुलाब सिंह बंजारा, नेदा पुत्र बाहू सिंह, कालूराम बजारा, गुलाब व मथरीबाई मिली, जिन्होंने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उन्होंने पेशाब पिलाकर, उसका मुंडन किया, घाघरा पहनाया व जूते-चप्पल की माला पहनाकर मुंह काला किया। आवेदक को पूरे गांव में घुमाया, इसके बाद पेड़ से बांध दिया और नंगा करके अनेक प्रकार के कृत्य किए। महेंद्र के अनुसार यह लोग उसे बुधवार को किडनैप कर‎ पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। पीड़ित युवक ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसा न होने की सूरत में उसे आत्महत्या करने के अलावा कोई अन्य रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र की चचेरी बहन की शादी आरोपितों के पक्ष में एक व्यक्ति से हुई थी। जो बाद में वहां से चली गई। इस पर 20 लाख रुपये झगड़ा प्रथा में देना तय हुआ था। अबकी बार भी रुपये देने की बात कह कर बमुश्किल छूट कर महेंद्र आया है। पूर्व मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महेंद्र के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इस मामले में महेंद्र के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी को दुख दिए जाते थे।
-युवक की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट करने, अमानवीय कृत्य और अपमानित करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बमोरी, झागर, फतेहगढ़ और आसपास की पुलिस थानों के बल को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेज रहे हैं।
- विवेक अष्टाना, एसडीओपी, गुना
-----------------------------------
नगर पालिका द्वारा दुकानों को किया गया सील
गुना। नगर पालिका के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के संयुक्त दल द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित दुकानों के बकायादारों की दुकानों को सील किया गया साथ ही जिन दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा था, उन दुकानों से कब्जा हटाकर नगरपालिका ‌द्वारा अपने अधिग्रहण में लिया गया।
इसी क्रम में गिरधारी रोड़ स्थित नगरपालिका कॉम्प्लेक्स की 05 दुकानों में से 13 दुकानों, सब्जी मंडी स्थित 06 दुकान, हायर सेकेण्ड्री स्कूल कॉम्पलेक्स स्थित 02 दुकान, साडा कॉलोनी एलआईसी कॉम्प्लेक्स की 06 दुकान के शेष किराया न जमा करने पर सील की कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से कब्जा की गई हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल कॉम्पलेक्स स्थित 08 दुकान, यातायात नगर कॉम्पलेक्स स्थित 09 दुकान, साडा कॉलोनी रोड स्थित 01 दुकान, विद्युत विभाग के समीप कॉम्पलेक्स की 01 दुकान कब्जा हटाकर नगपालिका ‌द्वारा अधिगृहण में लिया गया।
नगरपालिका ‌द्वारा बकायादारों को सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस का समय दिया गया था, जिसके पालन में बकायादारी द्वारा दिनांक 27 मई 2024 तक राशि रूपये 17 लाख 05 हजार 422/- जमा कराई गई है एवं दिनांक 28 मई 2024 सिलिंग कार्यवाही के दौरान राशि रुपये 7 लाख 64 हजार 658/-जमा कराई गई। कुल बकाया राशि रूपये 81 लाख 32 हजार 408 में से राशि रूपये 24 लाख 70 हजार 80/- नगरपालिका की राजस्व वसूली की गई। नगरपालिका द्वारा दिनाक 29 मई 2024 को रुठियाई स्थित नगरपालिका स्वामित्व के बकायादरों की दुकानों पर सिलिंग कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------
प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत DAMINI एप उपयोग करने के निर्देश, ...आज कई क्षेत्रों मे विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। जन समुदाय को आकाशीय बिजली वज्रपात आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाब एवं आपदा प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ग्रह
विभाग, मध्य प्रदेश शासन, द्वारा DAMINI एप के उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं। विगत वर्षों के दौरान प्रदेश एवं जिले में आकाशीय बिजली/ वज्रपात के
कारण व्यापक स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ है। अधिकांश घटनाओं में खेतों अथवा खुले क्षेत्रों में काम करने वाले लोग प्रभावित होते हैं। इसके कारण
व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता, मैदानी स्तर तक चेतावनी प्रसारण की व्यवस्था तथा स्थानीय स्तर पर पूर्ण स्तर पर पूर्व तैयारी के उपायों द्वारा इन घटनाओं में
जानमाल के नुकसान को रोका जा सकता हैं।
इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी विभाग के कार्यालयीन एवं फिल्ड के कर्मचारी, अधिकारी/ स्टाफ को Ministry of ESciences
Government of India द्वारा विकसित मोबाईल एप DAMINI को अपने मोबाईल पर स्थापित (इंस्टाल) करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि संबंधित क्षेत्र में
आकाशीय बिजली/वज्रपात की संभावना की जानकारी 24 घंटे प्राप्त हो सकेगी। इस माध्यम से नागरिकजन अपनी एवं जन समुदाय को आकाशीय बिजली / वज्रपात
आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाव के उपाय कर सकते हैं-
आकाशीय बिजली चेतावनी मोबाईल एप दामिनी के बारे में जानकारी यह एप पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है।
इस एप को मोबाईल के प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जाता है। इसको शुरू करते समय यह जीपीएस लोकेशन को चालू करने का संदेश देता है, अतः जीपीएस लोकेशन हमेशा चालू रखें। इसके द्वारा आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति एवं समय को मोबाईल के स्थान से 20 एवं 40 किलोमीटर की परिधि में बताया जाता
है। जब भी मौसम खराब दिखे इस एप को तुरंत चालू करें, इसमें दोनों परिधि के रंग के अनुसार निम्न निर्देशों का पालन करें- हरा रंगः आप सुरक्षित हैं, पीला रंगः सजग एवं सतर्क रहें लाल रंगः सुरक्षित स्थान पर जाएँ। इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने के समय के निर्देशों को भी बिजली के रंग के आधार पर निम्न प्रकार से दर्शाया जाता है - नीला रंग: 21 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना। नारंगी रंग- 14 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना। लाल रंग- 7 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना। इसके साथ ही एप में दिये गए आकाशीय बिजली संबंधी निर्देशों को ठीक से पढ़ लेवें, जिससे आकाशीय बिजली से बचाव में महत्वपूर्ण चरणों से अवगत होने में सहायता मिल पाएगी।
------------------------------
29 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। सहायक प्रबंधक शहर, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11  के.व्‍ही. ए.आई.आर सब-स्‍टेशन पर प्री-मानसून
मेंन्‍टेनेंस कार्य होने से ए.आई.आर सब-स्‍टेशन से निकलने वाली 11 केव्‍ही ए.आई.आर फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 29 मई 2024 को प्रात: 08:00
बजे से 09:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे चिंताहरण एवं आकाशवाणी केन्‍द्र, पुराना ओद्यौगिक क्षेत्र, बजरंगरढ़ बायपास रोड़, हाउसिंग बोर्ड
कॉलोनी, विंध्‍यांचल कॉलोनी, साईधाम पार्ट-2, विद्यार्थी नगर, गुर्जर कॉलोनी, पत्रकार कालोनी, फुलवारी कॉलोनी, गोकुल सिंह का चक, ट्रांसपोर्ट नगर, चिंताहरण
वाला क्षेत्र, बलवंत नगर, विकास नगर, शुक्‍ला कॉलोनी, खेडा़पति कॉलोनी, एवन कॉलोनी, गुप्‍ता कॉलोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्‍टार हॉस्पिटल एवं सहारा होटल वाले क्षेत्र आदि क्षेत्रों की विद्युत का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया
भी जा सकता है।