गुना शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत , कांग्रेस प्रत्याशी को 540929 वोटो से हराया

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीज मे मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में से एक गुना शिवपुरी सीट से भाजपा से दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत हो गई है। सिंधिया 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से जीते हैं।
गुना लोकसभा सीट ग्वालियर राजघराने के लिए बेहद अहम सीट है। गुना शिवपुरी सीट से सिंधिया परिवार की 3 पीढ़ियां चुनाव लड़ते आ रही हैं। साल 1957 से ही इस गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर सिंधिया परिवार का प्रभाव का प्रभाव रहा है। 1957 में विजयाराजे सिंधिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। साल 1967 में स्वतंत्र पार्टी के टिकट पर विजयाराजे सिंधिया लोकसभा पहुंची।
इसके बाद माधवराव सिंधिया 1971, 1977 और 1980 में जन संघ, निर्दलीय और कांग्रेस (आई) के टिकट चुनाव जीते। 1989 से 1998 तक विजयाराजे सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता। 1999 में भी माधवराव सिंधिया ने यहां पर कांग्रेस में रहते हुए जीत प्राप्त की। माधवराव सिंधिया की विरासत को अब उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाल रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया 2002 से 2014 तक कांग्रेस के टिकट पर गुना शिवपुरी सीट से सांसद बने।
राजघराने की सीट कहलाने वाली गुना शिवपुरी लोकसभा सीट में 3 जिले अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिले शामिल हैं। इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभाएं भी शामिल हैं। साल 2002 से 2019 तक सिंधिया इस सीट पर सांसद रहे, वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सिंधिया की शिकस्त हुई। उन्हें भाजपा के केपी यादव ने 1 लाख मतों से हरा दिया था।

मतगणना संपन्‍न: विधानसभावार अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त हुये मतों की जानकारी
गुना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन एवं मतगणना प्रभारी श्री प्रथम कौशिक के
मार्गदर्शन में दिनांक 07 मई 2024 को हुये मतदान की मतगणना आज 04 जून 2024 को गुना जिले की सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गिनती
प्रात: 08:00 बजे शासकीय स्‍नातकोत्‍तर के महाविद्यालय गुना के अलग-अलग कक्षों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न करायी
गयी।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी.....
सहायक रिटर्निग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य मा. सिंधिया को 119692, धनीराम चौधरी को
3466, यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 43464, कन्‍छेदी लाल कुशवाहा को 817, एडवोकेट करन सिंह जाटव को 538, डी.एस. चौहान (एडवोकेट) को 140, मनीष
श्रीवास्‍तव को 169, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 174, किसन लाल अहिरवार को 182, गजानंद कुशवाह को 249, मनमोहन को 212, महेन्‍द्र जैन भैयन को 297,
मोहन को 313, राकेश को 479, हेमंत सिंह कुशवाह को 508 एवं नोटा को 1316 वोट प्राप्‍त हुये है ।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (अजा)...
सहायक रिटर्निग ऑफिसर गुना रवि मालवीय द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य मा. सिंधिया को 124494, धनीराम चौधरी को 2933,
यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 37597, कन्‍छेदी लाल कुशवाहा को 371, एडवोकेट करन सिंह जाटव को 326, डी.एस. चौहान (एडवोकेट) को 87, मनीष श्रीवास्‍तव को 376, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 86, किसन लाल अहिरवार को 118, गजानंद कुशवाह को 231, मनमोहन को 114, महेन्‍द्र जैन भैयन को 190, मोहन को 177, राकेश को 220, हेमंत सिंह कुशवाह को 377 एवं नोटा को 1050 वोट प्राप्‍त हुये है।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 30- चांचौड़ा....
सहायक रिटर्निग ऑफिसर चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनंद द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिग्विजय सिंह को 78356, डॉ. राजेन्‍द्र सूर्यवंशी को 1671,
रोडमल नागर को 88077, अशोक पवार को 999 , जितेन्‍द्र सिंह को 770, दिनेश राजावत को 478, बाबू सिंह को 196 , रामचरण प्रजापति को 268, विशाल सोनी
(एडवोकेट) को 502 , अनिल को 262, अनिल जैन को 534, जगदीश कारपेंटर को 297, राधेश्‍याम मालवीय को 457 , रोडमल को 564 , सुनील भील को 608 एवं नोटा
को 1196 वोट प्राप्‍त हुये है ।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 31- राघौगढ़...
सहायक रिटर्निग ऑफिसर राघौगढ़ सुश्री अंजली रमेश द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिग्विजय सिंह को 93177, डॉ. राजेन्‍द्र सूर्यवंशी को 2147,
रोडमल नागर को 81640, अशोक पवार को 810, जितेन्‍द्र सिंह को 616, दिनेश राजावत को 623, बाबू सिंह को 142, रामचरण प्रजापति को 170, विशाल सोनी
(एडवोकेट) को 390, अनिल को 240, अनिल जैन को 432, जगदीश कारपेंटर को 283, राधेश्‍याम मालवीय को 421, रोडमल को 619, सुनील भील को 519 एवं नोटा
को 1151 वोट प्राप्‍त हुये है ।