उमरी चौकी क्षेत्र में लाखों की चोरी : 5 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और नगदी 2 लाख ले गए चोर

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
 
गुना। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र की उमरी चौकी अंतर्गत एक गांव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस वारदात में चोरों ने घर का जंगला उखाड़कर घर में रखी तिजोरी गायब कर दी और तिजोरी के अंदर डेढ़ सौ ग्राम सोना 5, किलो चांदी और नगद 2 लाख रुपए चोर चुराकर ले गए़। पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
भगवान सिहं पुत्र गणपत सिहं धाकङ उम्र 58 साल निवासी ग्राम भिङरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/06/2024 को रात्रि 10.30 बजे करीबन मैं घर के तिवारे में सो गया था । और मेरा लङका गिर्राज और बहु ऊपर के कमरे में सो रहे थे । सुवह करीबन 06.30 बजे मैं जागा और मैंने अपने घर के कमरे का ताला खोलकर देखा तो कमरे के पीछे का जंगला की जाली निकलकर टूटा हुआ था । मैंने घरवालों को बुलाया और कमरे में देखा तो कमरे में रखी तिजोरी गायव थी और कमरे में रखी दो अलमारी के लाँक टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था । हमने सामान देखा तिजोरी में रखे हमारे पुरानी चाँदी के साढ़े पाँच किलो के जेवर और अलमारियों में रखे लङकों की शादी में बने सोने का हार, नथ, 04 चूङी, 02 चेन, 02 झुमके, 02 अंगूठी व अन्य सामान सहित करीबन 150 ग्राम सोने के जेवर और अलमारी रखे नगदी 02 लाख रुपये कोई अज्ञात चोर रात को घर के पीछे का जंगला तोङकर चोरी करके ले गये ।