गुना सहित 32 जिलों अगले 24 घंटों में होगी बारिश, ...बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर, ...13 जून को, ...लूट गेंग के दो सदस्‍य चड़े पुलिस हत्‍थे, हत्‍या सहित लूट के कई प्रकरण दर्ज

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। भीषण गर्मी झेल रहे मध्यप्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने बुधवार को 32 जिलों में प्री मानसून की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी अरब सागर से नमी के चलते प्रदेश का मिजाज एकदम से बदल गया है और 6-7 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून 12-15 जून के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है।इसके पहले प्री मानसून गतिविधियां के चलते बारिश होती रहेगी।
इन जिलों में बारिश - आने वाले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, शाजापुर, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, सागर व दमोह में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बिजली-ओलावृष्टि और बारिश- गुना, अशोकनगर, श्योपुर कलां, सीहोर, विदिशा/उदयगिरि, शिवपुरी/कुनो_एनपी, हरदा, खंडवा/ओंकारेश्वर, खरगोन/महेश्वर और बुरहानपुर में बिजली/ओलावृष्टि (हवा की गति 55 किमी प्रति घंटे तक) के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश।
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मध्यप्रदेश में मानसून दक्षिणी हिस्से यानी छिंदवाड़ा, सिवनी-बालाघाट से एंट्री लेगा। मानसून के मध्यप्रदेश में 12-18 जून के बीच दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के 20 जून तक भोपाल, 22 जून तक इंदौर और 24 जून तक उज्जैन संभाग में पहुंचने के बाद ग्वालियर-चंबल में जून अंत तक पहुंचने की संभावना है।
-------------------------------
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर, ...13 जून को
गुना। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन दिनांक 13 जून को 11 बजे आई टी आई परिसर गुना
में आयोजित किया जा रहा है जिसमें युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियां-एल एंड टी
गुना एवं आई ई ई एस ए (IEESA) गुना द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएँ जायेंगे साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा
ऑफर लेटर प्रदाय किये जावेंगें ।
जिला रोजगार अधिकारी गुना बी एस मीना ने बताया कि दिनांक 13 जून 2024 को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार
उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे निजी क्षेत्र की कंपनी भाग ले रही
हैं ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है तथा कक्षा 10वीं, 12वीं/स्‍नातक पास है वह आवेदक भाग ले सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए उक्त
लिंक https://forms.gle/GEa2f2TfQbVFdD7g8 पर भी आवेदन कर सकते हैं ।
---------------------------
लूट गेंग का पर्दाफास: गेंग के दो सदस्‍य चड़े पुलिस हत्‍थे, हत्‍या सहित लूट के कई प्रकरण दर्ज
गुना। गुना जिले के आरोन थाना पुलिस द्वारा आरोन में 17 लाख का चैक लेकर रूपये निकालने बैंक गये व्‍यापारी पर कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की सनसनीखेज घटना को संगठित तरीके से अंजाम देने वाली गेंग का पर्दाफास करते हुए गेंग के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से आरोन में ही डेढ़ माह पूर्व भी बैंक में पैसे जमा करने गये पैट्रोल पंप संचालक से हुई लूट की घटना का पटाक्षेप हुआ है । पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्‍त एक राईडर मोटर सायकिल एवं पैट्रोल पंप संचालक से लूट के 18,500/-रूपये बरामद किये गये हैं ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, फरियादी अखिलेश कुमार जैन निवासी सदर बाजार आरोन द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह 17 लाख रूपये का चैक लेकर बैंक में पैसे निकालने गया था, लेकिन बैंक वालों ने दो दिन बाद पैसे लेने आने का बोलने पर वापस घर रहे थे, बैंक में वह वही बैग लेकर गये थे, जो बदमाशों ने उनसे छीना था । इस घटना पर से आरोन थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/24 धारा 393 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस द्वारा शीघ्र ही गेंग के दो सदस्‍यों की पहचान कर ली गई एवं मुखबिर से मिली सूचना पर धर दबोच लिया गया । जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम राहुल पुत्र मोहन कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम सावतखेडी थाना राघौगढ हाल कुशमौदा कैंट गुना एवं बंटी पुत्र शंकरलाल सहरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम गनेशपुरा थाना बमौरी जिला गुना के होना बताए एवं बताया कि उनके द्वारा अन्‍य साथियों के साथ मिलकर व्‍यापारी से लूट की योजना बनाई थी और पनबाड़ी हाट पैट्रोल पंप के संचालक का रूपयों का बैग भी लूटना बताया ।
आरोन थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों ही प्रकरणों में आरोपीगण राहुल कुशवाह एवं बंटी सहरिया को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से अप.क्र. 359/24 की घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस राईडर मोटरसाइकिल एवं अप.क्र. 251/24 की घटना में पेट्रोलपंप संचालक से लूटे गए रुपयों में से 18,500 रुपये तथा आरोपियों द्वारा अपनी पहचान छिपाने में उपयोग किए गए 04 हेलमेट बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश कर शेष रकम की बरामदगी एवं गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है । पुलिस द्वारा आरोपियों की गैंग के अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट आदि के कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं । साथ ही कई आरोपी हाल ही में गुना एवं अशोकनगर जेल से बाहर आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है और जिन्हें शीघ्र की गिरफ्तार कर शेष रकम की बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी ।