एएनएम और सीएचओ की वेतन रोकी, ...कालाबाजारी करने पर होगी एफ.आई.आर, ...चोरी की 04 मोटर सायकिल बरामद, ...यातायात पुलिस का 10 जून से एक माह का विशेष अभियान

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जनपद पंचायत बमोरी एवं जनपद पंचायत गुना अंतर्गत विभिन्‍न ग्रामों का भ्रमण कर पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार कार्ड बनाने/अपडेशन कार्य निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत नानीपुरा, जनपद गुना अंतर्गत खैरीखता, महोदरा एवं केदारनाथ का निरीक्षण किया। उन्‍होंने ग्राम नानीपुरा में आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई केवाईसी करने एवं आधार कार्ड बनाने/अपडेशन कार्य निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा भी की।
कलेक्‍टर द्वारा ग्राम पंचायत महोदरा एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने भवन के आसपास बाउंडीवॉल में जाली लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्राम पंचायत भवन, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में विद्युत व्‍यवस्‍था के लिए स्‍ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्रामीणों से चर्चा की, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा एएनएम और सीएचओ के हफ्ते में एक बार आने की बात बताई गई, जिस पर कलेक्‍टर द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये।
केदारनाथ के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने पुराने क्षतिग्रस्‍त पत्‍थरों को कार्य योजना बनाकर हटाने एवं वै‍कल्पिक रास्‍ते बनाने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया। आज इस दौरान कलेक्‍टर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। आज निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्री रवि मालवीय, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना श्री गौरव खरे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्‍य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------------------------------
खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफ.आई.आर.
गुना। जिले में आ रही खाद की समस्या को देखते हुये जिला कलेक्टर गुना द्वारा प्रायवेट डीलर्स, सहकारी समितियां, मार्कफेड के गोदाम में रखे खाद के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
ग्रामीण कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. गुना के अधीनस्थ 62 सहकारी समितियों में खाद
भंडारण का रूट प्लान भी तैयार किया जाकर तत्काल खाद भंडारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। कृषकों को वाजिब दाम पर खाद मिले एवं
मिलावटी खाद का विक्रय न हो, के निरीक्षण व पर्यवेक्षण के लिये कृषि विभाग के एसएडीओ, आएईओ तथा सहकारिता विभाग के निरीक्षक की पृथक-पृथक टीम
गठित की गई है। यह टीम समिति अथवा डबल लॉक पर खाद पहुंचाने के पूर्व की व्यवस्था से लेकर किसानों को खाद वितरण तक की व्यवस्था का बारिकी से
निरीक्षण करेगी।
कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान 22 समितियों (मुरादपुर, ढोलबाज, मावन, पगारा, म्याना, मगराना, टकनेरा, चकदेवपुर, बमौरी, रामपुरकालोनी, चीमरामपुर,
फतेहगढ़, कपासी, आरोन, सालय, खामखेडा, देहरीकलां, मुडराखुर्द, गावरी, आवन, रामनगर, बडाआमल्या) में 25 मेट्रिक टन प्रति समिति के हिसाब से दिनांक 06
जून 2024 तक 550 मेट्रिक टन खाद भंडारण कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि जिला गुना को दिये गये। इसी के साथ खाद का
वितरण पॉस मशीन के माध्यम से करने, स्टॉक रजिस्टर में खाद की आवक दर्ज करने एवं कषकों को वितरित खाद की मात्रा रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश भी
अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में खाद की कालाबजारी करने वाले खाद विक्रेताओं पर त्वरित रूप से एफआईआर एवं खाद लायसेंस निरस्त करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिये
गये। कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में खाद की कमी नहीं है खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्‍होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिनस्थ
समितियों के कालातीत किसानों से वसूली किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में तहसील स्तर पर क्रिस योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों
में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु गुना जिले के समस्त तहसीलदारों को भी निर्देश दिये गये। शासकीय कर्मचारियों के वसूली हेतु उनके विभाग प्रमुखों को पत्र
लिखे जाने हेतु कलेक्टर द्वारा बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरस्तु प्रभाकर को निर्देशित किया गया।
-----------------------------
चोरी की 04 मोटर सायकिल बरामद, चोर गिरफ्तार
गुना। गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा एक शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, गुना शहर की नजूल कॉलोनी में एक व्‍यक्ति के दुबारा सस्‍ते दामों में पुरानी मोटर सायकिलें बेचने की बातें करने की सूचना पर गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल नजूल कॉलोनी पहुंची और मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्‍यक्ति वहां से खिसकने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने अपना नाम श्रीराम पुत्र पृथ्‍वीराज मीना उम्र 36 साल निवासी ग्राम दीतलवाड़ा थाना राघौगढ़ जिला गुना का होना बताया, उससे पूछताछ करने पर उसने दिनांक 01 जून के दोपहर में गुना की आशीर्वाद हॉस्पिटल से एक हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर मोटर सायकिल चोरी करना तथा अन्‍य जगहों से चुराई हुई और तीन मोटर सायकिलें अपने घर पर छिपाकर रखना बताया । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी श्रीराम मीना की निशादेही से चोरी की कुल चार मोटर सायकिलें 1-हीरो स्पलेंडर क्रमांक MP08 MV 5618, 2- हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर प्‍लस क्रमांक MP08 MF 8158, 3-हीरो एचएफ डीलक्‍स क्रमांक MP08 MN 3920 एवं 4-काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्रो बिना नंबर जिसके इंजन, चेचिस नंबर भी घिसे हुए हैं, को बरामद किया गया है ।
आरोपी श्रीराम मीना के कब्‍जे से बरामद हुई हीरो स्पलेंडर मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MV 5618 के चोरी होने के संबंध में फरियादी सौरभ सिंह यादव निवासी नानाखेड़ी गुना की रिपोर्ट पर दिनांक 02 जून 2024 को गुना कोतवाली में अप.क्र. 537/24 धारा 379 भादवि का अपराध दर्ज किया गया गया था, जिसमें उक्‍त मोटर सायकिल को विधिवत जप्‍त किया गया है एवं बरामद शेष तीन मोटर सायकिलों के चोरी होने संबंधी जानकारी पुलिस द्वारा एकत्रित की जा रही है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक दीपक रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक लक्ष्‍मण भारती एवं आरक्षक राजेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
---------------------------------
यातायात पुलिस का 10 जून से एक माह का विशेष अभियान
गुना। यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ मॉडिफाइड साइलेंसर कराई गई मोटर साइकल्स, जिनसे पटाखा या बंदूक जैसी आवाज निकलती हैं, उन पर कार्यवाही की गई है ।
यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्‍यस्‍ततम क्षेत्र जयस्तंभ चौराहा एवं हनुमान चौराहा पर चैंकिंग लगाकर 25 से अधिक रॉयल एनफील्ड (बुलेट) मोटर साइकिल अथवा अन्य मोटर साइकलों के साइलेंसर की आवाज़ जाँची गई, जिनमें 04 मोटर साइकलों के साइलेंसर से पटाखा या बंदूक जैसी आबाज आने पर उन्‍हें जप्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया । आज सुबह सभी मोटर साइकिलों के मालिकों को थाने बुलाकर उनकी गाड़ियों से मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए जाकर सभी के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम अनुसार चालानी कार्यवाही की गई है । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार इस तरह नियम विरुद्ध वाहनों पर आगे भी शहर में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशार्थ आगामी दिनांक 10 जून से जिले में एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर, मोबाइल पर बात करते हुए अथवा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी । शहर सहित सभी जिले वासियों से गुना पुलिस की अपील है कि चालानी कार्यवाही की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफ़िक नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलावें ।