शराब परिवहन में जप्त 04 वाहन राजसात, ...प्रभारी तहसीलदारों/ नायब तहसीलदारों के प्रभार में किया परिवर्तन

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना।  गुना पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर गुना कलेक्टर द्वारा अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिहवन में जप्तशुदा चार वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए हैः-
दिनांक 25 नवंबर 2023 को कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखबिर सूचना पर आयशर ट्रक क्रमांक MP09 GF 6399 के 14 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक जप्त कर आरोपीगण महेश सोलंकी, रफीक कुरैशी एवं लकी पुरी को गिरफ्तार कर जिनके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 1026/23 धारा 11(1) घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
दिनांक 23 मार्च 2023 को कैन्ट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखविर सूचना पर ट्रक क्रमांक MH18 BW 9907 के 24 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक प्रकाश पुत्र दिलीप राजपूत को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 253/23 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिवहन की मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MP68 G 0713 के 07 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त पिकअप को जप्त कर अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कुम्भराज में अपराध क्र. 254/22 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
दिनांक 03 फरवरी 2024 को फरियादी विशाल पुत्र दिलीप पानसरे द्वारा गुना कोतवाली में सूचना दी गई थी कि वह चोलामंडलम यार्ड गुना से एक आयशर ट्रक क्रमांक MH11 CH 8943 खरीदकर ला रहा था रास्ते में उसे गाडी में पीछे कुछ रखे होने का आभास होने पर चेक किया तो उसमें पीछे पार्टीशन होकर उसमें शराब की पेटियां भरी हुईं थी । पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रक से पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की कुल 108 पेटियों में 972 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 15 लाख रुपये की बरामद की गई एवं ट्रक को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 34(2) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
उपरोक्त चारों ही प्रकरणों में कलेक्टर गुना डॉ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा पुलिस के तथ्यात्मक प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिवहन में जप्तशुदा चारों वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए हैं ।
-----------------------------------
प्रभारी तहसीलदारों/ नायब तहसीलदारों के प्रभार में किया गया परिवर्तन
गुना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ विभिन्न प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार को नवीन प्रभार सौंपे जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार प्रभारी तहसीलदार तहसील बमोरी गजेन्‍द्र सिंह लोधी को प्रभारी तहसीलदार तहसील राघौगढ़ एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार दिये गये है एवं नायब तहसीलदार राघौगढ अनुराग जैन को नायब तहसीलदार तहसील आरोन वृत पनवाडीहाट नियुक्‍त किया गया हैं
इसी प्रकार नायब तहसीलदार देवदत्‍त गोलिया नायब तहसीलदार,वृत्‍त फतेहगढ, तहसील बमोरी को प्रभारी तहसीलदार तहसील बमोरी एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार दिये गये हैं तथा नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम को नायब तहसीलदार वृत म्‍याना तहसील ग्रामीण को वृत फतेहगढ़ तहसील बमोरी का कार्य सौपें जाने के आदेश जारी किये गये हैं।