देखे गुना के 07 बड़े समाचार : चोरी की 06 मोटर साइकिल के साथ रामलखन गिरफ्तार

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा बीते रोज वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की खरीदी हुई बुलेट मोटर साइकिल के साथ पकडा गया था, जिससे चोरी की खरीदी हई कुल 06 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा जयस्तंभ चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी इस दौरान काले रंग की एक बुलेट मोटर साइकिल पर एक लडका आता दिखा जो पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामलखन पुत्र पप्पू किरार उम्र 21 साल निवासी ग्राम सामरसिंगा थाना धरनावदा का होना बताया।
जिसके संदिग्ध लगने पर उससे गाडी के कागजात चाहे गए तो उसके पास कोई कागज ना होना बताया एंव गाडी चोरी की होकर सिंदवाज पुत्र मोहन पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा से खरीदना बताया । जिस पर से पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिल को विधिवत जप्त कर गुना कोतवाली में आरोपी रामलखन किरार के विरुद्ध अप.क्र. 592/24 धारा 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी रामलखन किरार से वाहन चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिंदवाज पारदी से चोरी की कुल 06 मोटर साइकिलें खरीदना बताया जिनमें से 01 बुलेट मोटर साइकिल को बेचने के लिए आज गुना लेकर आना एवं 03 हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल, 01 बुलेट मोटर साइकिल व 01 हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल अपने घर पर रखी होना बताया साथ ही बताया कि सिंदवाज द्वारा उसे 01 बुलेट मोटर साइकिल शिवपुरी से व 01 म्याना क्षेत्र से एवं 03 मोटर साइकिलें इंदौर तरफ से तथा 01 मोटर साइकिल राजस्थान तरफ से चुराई हुई बताया था ।
पुलिस द्वारा आरोपी रामलखन किरार की निसादेही पर उसके घर से अन्य 05 मोटर साइकिलें 1-काले रंग की हीरो स्पलेंडर चेचिस नंबर MBLHAW174N4J06644, 2-काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHAW133L9B30840, 3-काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHA11ATF9K45391 एवं 4-काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर MBLHA11AZG4M06999 को भी विधिवत जप्त किया गया है तथा म्याना थाना क्षेत्र से चुराई हुई बुलेट मोटर साइकिल, जिसके चोरी होने संबंध में म्याना थाने पर दर्ज अपराध में म्याना थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में उक्त बुलेट मोटर साइकिल को विधिवत जप्त किया गया है । शेष बरामद 04 मोटर साइकिलों के चोरी होने के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि पवन शर्मा, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं आरक्षक विशाल माथुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
------------------------------------
अतिवृष्टि एवं बाढ़ के लिए नियंत्रण कक्ष स्‍थापित, मोबाईल नंबर जारी
गुना। गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने हेतु जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना दिनांक 15 जून 2024 से स्‍थापित किया गया है, जो 15 अक्‍टूबर 2024 तक संचालित रहेगा। जिला मुख्यालय पर कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख गुना (भू-तल नवीन कलेक्ट्रेट परिसर) में करने के संबंध में आदेश जारी किये गये है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा। जिसका दूरभाष नंबर 07542-250415 है एवं नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती अमिता सिंह तोमर रहेंगी। इनका मोबाईल नंबर 9425482823 है। जिला स्‍तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती करने संबंधी आदेश जारी किए गए है।
----------------------------------------
15 अगस्त 2024 तक नदियों, जलाशयों में मत्स्याखेट पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जारी आदेशनुसार वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृद्धि (प्रजनन) की दृष्टि से उन्हें संरक्षण देने हेतु मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा- 03 (2) के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक की अवधि को बन्द ऋतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है।
सहायक संचालक मत्‍स्‍य ने बताया कि उक्त अवधि में सभी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य क्रय- विक्रय अथवा परिवहन करना निषेध है। मध्यप्रदेश शासन मछली पालन विभाग द्वारा ऐसे छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है, जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नही लाया गया है, को छोड़कर समस्त नदियों, जलाशयों में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। उक्त नियमों के उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का करावास या 5 हजार रूपए तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।
जारी आदेश अनुसार समस्त नागरिकों एवं संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया गया है कि उक्‍त अवधि में किसी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य क्रय-विक्रय एवं मत्स्य परिवहन नही करें।
-----------------------------------
आईटीआई में प्रवेश के लिए तिथि 20 जून तक बढ़ायी गयी
गुना। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अंतर्गत जिलें में संचालित शासकीय आईटीआई में एनसीव्हीटी /एससीव्हीटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
प्राचार्य आईटीआई गुना द्वारा बताया गया कि प्रवेश के प्रथम चरण के लिए इच्छित संस्थाओं और व्यवसायों का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग) की अंतिम तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन सहायता केन्द्रों (कियोस्क सेंटर) अथवा स्वयं अपने स्तर पर कम्प्युटर या मोबाईल के माध्यम से आवेदन 20 जून तक विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फीलिंग कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिये शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुना में संपर्क किया जा सकता हैं।
---------------------------------
जिले में अब तक 58.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
गुना। जिले में 01 जून से अब तक 58.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 5.5 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 8.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है ।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 19 जून 2024 प्रात: 8:00 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 60.2 मिलीमीटर, बमौरी में 29.0, आरोन में 23.0, राघौगढ़ में 74.0, चांचौड़ा में 88.0, कुम्भराज में 62.0 तथा वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ में 72.5 मिलीमीटर सहित जिले में कुल 58.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में बीते 24 घंटे में 53.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 56.4 मिमी., बमोरी में 25.0 मिमी., आरोन में 23.0 मिमी., राघौगढ़ में 73.0 मिमी., चांचौड़ा में 66.0 मिमी., कुंभराज में 60.0 एवं वर्षामापी केन्द्र मक्‍सूदगढ में 71.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
--------------------------------
फरार हऊआ और छोटू गिरफ्तार,चोरी का हुआ खुलाशा
गुना। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा 13 मई को शातिर चोर सनी पुत्र राजेश राजपूत निवासी चौधरी मौहल्‍ला गुना को गिरफ्तार कर, शहर में हुई चोरी के तीन प्रकरणों अप.क्र. 453/24 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 456/24 धारा 457, 380 भादवि एवं अप.क्र. 457/24 धारा 457, 380 भादवि का खुलाशा कर आरोपी के कब्जे से तीनों ही प्रकरणों में चोरी के जेबर बरामद किए गए थे । चोरी के उक्त प्रकरणों में आरोपी सनी राजपूत के अन्य दो साथी, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जिन्हें भी गुना कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिवस गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से करीबन 90 हजार रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है, साथ ही आरोपियों से अन्‍य एक और चोरी का भी खुलासा हुआ है ।
चोरी के उपरोक्त तीनों अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपी सनी राजपूत द्वारा पूछताछ पर चोरी की उपरोक्त तीनों ही घटनाओं में अपने साथी राजकुमार अहिरवार एवं अप.क्र. 457/24 वाली घटना में आदित्य नामदेव का भी शामिल होना बताया गया था । जिस पर से चोरी के उपरोक्त तीनों ही प्रकरणों में पुलिस द्वारा आरोपी राजकुमार अहिरवार एवं अप.क्र. 457/24 में आरोपी आदित्य नामदेव को और नामजद कर पुलिस द्वारा जिनकी तलाश शुरु कर दी गई थी । सूचना मिलने पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरणों में फरार चल रहे दोंनो आरोपियों राजकुमार उर्फ हऊआ पुत्र विष्‍णुप्रताप अहिरवार उम्र 25 साल निवासी चौधरी मोहल्ला गुना एवं आदित्य उर्फ छोटू पुत्र अरविन्‍द नामदेव उम्र 25 साल निवासी भगत सिंह कॉलोनी गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा सनी राजपूत के साथ मिलकर उपरोक्‍त चोरियां करना स्‍वीकार किया । इसके साथ ही दिनांक 21-22 मई 2024 की रात में दोंनों के द्वारा शांति पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक पान की दुकान से भी सिगरेट पैकिट, गुटखा पाउच पैकिट व कुछ नगदी रूपये चोरी करना बताया गया ।
दिनांक 21-22 मई 2024 की रात में पान की दुकान से हुई उक्त चोरी को लेकर फरियादी अनिल कुमार जैन निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना की रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अप.क्र. 517/24 धारा 457, 380 भादवि का दर्ज किया गया था । गिरफ्तारशुदा आरोपियों राजकुमार अहिरवार एवं आदित्य नामदेव के कब्‍जे से पुलिस द्वारा सोने की 02 अँगूठी, चांदी का 01 कमरपेटा, 800 रुपये नकदी, विमल-राजश्री गुटखा के 11 पैकेट एवं सिगरेट के 13 पैकेट कुल कीमती करीबन 90 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर, सउनि राजीव गौड़, प्रधान आरक्षक प्रवीण दीवान, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक लक्ष्‍मण भारती, आरक्षक अमित रघुवंशी, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक धीरेन्‍द्र गुर्जर, आरक्षक आलोक रघुवंशी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की विशेष भूमिका रही है ।
------------------------------
खाद को लेकर मारामारी, किसानों के बीच हाथापाई
गुना। गुना में बरसात के नजदीक आते ही खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। मामला गुना जिले से सामने आया है। जहां खाद केंद्रों में लंबी लंबी कतारे लग रही हैं। वहीं गोदाम पर खाद लेने पहुंचे किसानों की आपस में बहस हो गई। हाथापाई में महिलाएं भी उतर गई। इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रदेश में बरसात के नजदीक आते ही किसानों को खाद की जरूरत लगने लगी है। लोग खाद लेने के लिए गोदामों पर पहुंच रहे हैं। गुना जिले में केवल दो जगह ही खाद का वितरण किया जा रहा है। जिसकी वजह से खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी लंबी कतारे लग रही हैं।
गुना के नानाखेड़ी मंडी में स्थित गोदाम पर खाद लेने पहुंचे किसानों की अचानक आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि किसान हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान महिलाएं भी उतर गई। खाद केंद्र में मौजूद अन्य लोग बीच बचवा करने के बजाय तमाशबीन बने रहे।
बाद में किसी तरह किसानों को समझाकर मामला शांत कराया गया। वहीं मौजूद किसी ने इस हाथापाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।