जुआ खेलते पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, , ...गुना एसडीएम श्री‍मति शिवानी पाण्‍डे, रवि मालवीय चांचौड़ा, आनंद बने आरोन एसडीएम, ...जिले में अब तक 76.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात शहर के आरोन बस स्‍टेण्‍ड के पास जुए की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मौके से 5,050/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार , रात में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि शहर के आरोन बस स्‍टेण्‍ड के पास स्‍ट्रीट लाईट के उजाले में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । जुए की उक्‍त सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्‍काल आरोन बस स्‍टेण्‍ड के पास मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर बिजली के एक खम्‍बे के नीचे स्‍ट्रीट लाईट के उजाले में 2-3 लोग तास पत्‍तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिन्‍हें पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-महेश पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 42 साल निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ जिला गुना, 2-आजाद मुल्‍तानी पुत्र सुभान खांन उम्र 28 साल निवासी ग्राम कांकरिया जिला आगर मालवा एवं 3-रफीक पुत्र रज्‍जाक मुल्‍तानी उम्र 38 साल निवासी ग्राम पिपलोन जिला आगर मालवा के होना बताये गये । पुलिस द्वारा मौके से कुल 5,050/- रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी विधिवत जप्त की गई एवं जुआ खेलते पकड़ में आये तीनों जुआरियों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 606/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
जुए के विरूद्ध गुना कोतवाली पुलिस की उपरोक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक गिर्राज शर्मा, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक मनोज रघुवंशी एवं आरक्षक रानू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।
--------------------------------
गुना एसडीएम श्री‍मति शिवानी पाण्‍डे, रवि मालवीय चांचौड़ा, आनंद बने आरोन एसडीएम
गुना। कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिले में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों एवं प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर के मध्‍य कार्य विभाजन के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार रवि मालवीय को संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्‍ड मजिस्‍ट्रेट अनुविभाग चांचौड़ा, विकास कुमार आनंद को संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्‍ड मजिस्‍ट्रेट अनुविभाग आरोन, श्रीमति शिवानी पाण्‍डे प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्‍ड मजिस्‍ट्रेट अनुविभाग गुना तथा श्रीमति जिया फातिमा प्रभारी को डिप्‍टी कलेक्‍टर के कार्य विभाजन आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार संबंधित अधिकारी उनके अधीनस्‍थ पदस्‍थ कार्यालयीन कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने, साप्‍ताहिक/ पाक्षिक/ मासिक बैठकों से संबंधित जानकारी कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट को समय पर उपलब्‍ध कराने के दायित्‍व का निर्वहन करने सहित अन्‍य आवश्‍यक कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
-----------------------------------
जिले में अब तक 76.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
गुना। जिले में 01 जून से अब तक 76.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 7.3 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 38.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 22 जून 2024 प्रात: 8:00 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 64.5 मिलीमीटर, बमौरी में 39.0, आरोन में 33.0, राघौगढ़ में 99.0, चांचौड़ा में 137.0, कुम्भराज में 67.0 तथा वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ में 97.5 मिलीमीटर सहित जिले में कुल 76.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 3.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 0.0 मिमी., बमोरी में 0.0 मिमी., आरोन में 0.0 मिमी., राघौगढ़ में 0.0 मिमी., चांचौड़ा में 0.0 मिमी., कुंभराज में 0.0 एवं वर्षामापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 21.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।