25 जून से शुरू होगा एक करोड़ बीज अभियान

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
गुना (जनता टीवी न्यूज़) गुना शहर के अंदर 25 जून से शुरू होगा एक करोड़ 20 बन का बड़ा बयान। इसके तहत लोगों ने कई दिनों से तैयारी शुरू की है, और कल इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत लक्ष्य के अनुसार एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 
साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं विगत तीन सप्ताह से ट्रांसपोर्ट नगर बालाजी मंदिर के पास मुख्य रोड गुना पर  "पर्यवरण प्रेमियों द्वारा श्रमदन कर और ट्रैक्टर में लगी मशीन द्वारा एंव जेसीबी से गद्दे कराए गए, सांसे हो रही है कम ,,आओ वृक्ष लगाएं हम ,, वृक्षएरोपण महोत्सव 2024 की तैयारी चल रही है श्रमदन उपरांत बैठक में निर्णय लिया गया की जहां पर हम कम कर रहे हैं उस स्थान को आखिर किस नाम से जाने, सर्व सहमति से पितृ स्मृति वन नाम पर सहमति बनी तो आप लोगों को सूचित किया जाता है कि उक्त स्थान को पितृ स्मृति वन के नाम से जाना जाए 25 जून को सुबह 7:00 बजे एक करोड़ बीज अभियान से जुड़े लोगों को पितृ स्मृति वन की बायो फेंसिंग के लिए बीज बिखर ने हेतु आमंत्रित किया है कृपया आप भी पधारे।