वनरक्षक और उसके साथी की लाठी डंडे, और लात घूसों से की गंभीर मारपीट, 03 के खिलाफ मामला दर्ज

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
गुना। गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वनरक्षक व उसके साथी की लाठी डंडे और लात घुसो से इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि वह रात्रि में वन भूमि जोत रहे लोगों को रोकने पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। 
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार - 
फरियादी सुरेश कुमार पुत्र अमरसिंह रघुवंशी उम्र 49 साल निवासी मुख्यालय वन चौकी सिरसी जिला गुना के द्वारा थाना में एक लेखीय आवेदन पत्र दिया कि मैं जिला गुना सहपरिक्षेत्र सिरसी बीट बड़ेरा पर वन रक्षक के पद पर पदस्थ हूं मैं दिनांक 26.06.24 को रात्रि 10 बजे अपने साथी विकास दल रमेश पुत्र दीता पटेलिया निवासी मुसरेड़ी को साथ में लेकर बड़ेरा बीट के कक्ष क्रमांक पी-449 में बीट भ्रमण पर गया था। तभी मैं अपनी बीट में पहुंचा तो कुछ लोग उक्त बीट में अतिक्रमण कर जमीन की हकाई जुताई का प्रयास कर रहे थे, तभी मैंने व मेरे साथी रमेश पटेलिया ने उन लोगों से कहा कि आप लोग वन भूमि पर हकाई जुताई का प्रयास क्यों कर रहे हो, तो इस बात पर भैरों पुत्र मुकाम भिलाला, दीपू पुत्र मगन भिलाला, हाबू पुत्र रामसिंह भिलाला निवासीगण ग्राम डोंगरी के द्वारा हम लोगों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे, हम लोगों ने गाली देने से मना किया भैंरो भिलाला ने हाथ मे लिए लाठी की मेरी पीठ में मारी मूंदी चोट आई। जिससे मैं नीचे गिर गया फिर भैंरों भिलाला, दीपू भिलाला, व हाबू भिलाला तीनों ने मेरी लात घूंसो से मारपीट कर दी। 
फिर मुझे बचाने मेरा विकास दल साथी रमेश पटेलिया आया तो तीनों ने उसकी लात घूसों से मारपीट कर दी। लड़ाई झगड़े में मेरा मोबाईल कहीं गिर गया था इसलिए हम अपने स्टाफ को सूचना नही दे पाये थे इसके बाद मैं व मेरे साथी विकास दल को साथ लेकर रात्रि में करीबन 03 बजे वन चौकी सिरसी मुख्यालय पर आये फिर सुबह दिनांक 27.06.2024 को मैने अपने स्टाफ को सूचना दी, बाद बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आज थाने पर रिपोर्ट करने आया हूं ।
पुलिस ने आरोपीगण भैरों पुत्र मुकाम भिलाला, दीप्पू पुत्र मगन भिलाला, हाबू पुत्र रामसिंह भिलाला निवासीगण ग्राम डोंगरी के विरुध्द शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर गाली-गलौच कर लाठी डंडों द्वारा मारपीट करने पर अपराध धारा 353,332,294,506,34 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है ।