03 आदतन अपराधी जिला बदर , ...फुटपाथ कराया अतिक्रमण से मुक्‍त, ...चोरी के आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना।  03 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं के अंतर्गत 2 अपराधी को एक-एक वर्ष के लिये तथा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने जारी किए गये हैं, साथ ही 01 आदतन अपराधी को 50 हजार रूपये के बंधपत्र एक वर्ष की अवधि के लिए निष्‍पादित कराने के आदेश जारी किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए उक्‍त आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. सिंह ने आदतन अपराधी सोनू पुत्र नारायण जाटव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोरखेड़ी थाना म्‍याना जिला गुना एवं कुलदीप रावत पुत्र हरिकिशन रावत उम्र 22 वर्ष निवासी गुलाबगंज थाना कैंट जिला गुना को 01 वर्ष के लिये तथा आशु उर्फ बद्री विशाल उर्फ विशाल पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी नारौनी रूठियाई थाना धरनावदा को 06 माह के लिये जिलाबदर करने के आदेश जारी किये गये हैं। इसी तरह आदतन तोफान बारेला पुत्र बादशाह बारेला थाना म्‍याना को 50 हजार रूपये का बंधपत्र एक वर्ष की अवधि के लिए निष्‍पादित कराने के आदेश दिये गये हैं।
----------------------------------
दुकान का ताला चटकाकर चोरी के आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद
गुना । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा विगत रात्रि में शहर की पुरानी गल्‍ला मंडी स्थित खाद-बीज की एक दुकान का ताला चटकाकर दुकान के गल्‍ले से नगदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार कर, जिनसे चोरी गई संपूर्ण नगदी बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फरियादी रघुवीर सिंह सूद निवासी पुरानी गल्‍ला मंडी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 27-28 जून की रात में कोई अज्ञात चोर पुरानी गल्‍ला मंडी स्थित उसकी खाद-बीज की दुकान के ताले तोड़कर, दुकान के गल्‍ले में रखे नगदी 24,000/-रूपये चोरी कर ले गये हैं । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 641/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
चोरी के उपरोक्त प्रकरण में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर खाद-बीज की उक्‍त दुकान से चोरी में संदेही 1-राकेश पुत्र मोहन सिंह गुर्जर उम्र 19 साल, 2-मनोज पुत्र बाबू सिंह शिकारी उम्र 19 साल एवं 3-अभिषेक पुत्र रामगोपाल कुशवाह उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम पिपरौदा खुर्द थाना केंट गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा तीनों ने साथ मिलकर दिनांक 27-28 जून की रात में पुरानी गल्‍ला मंडी में खाद-बीज की दुकान से 24000/-रूपये चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्‍जे से दुकान से चोरी की गई संपूर्ण राशि 24,000/-रूपये बरामद कर, जिन्‍हें आज दिनांक 01 जुलाई को न्‍यायालय पेश किया गया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि अमर सिंह भदौरिया, सउनि पवन शर्मा, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्‍द्र गुर्जर, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक रानू रघुवंशी एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।
-----------------------------
फुटपाथ कराया अतिक्रमण से मुक्‍त, फल-सब्जी विक्रेताओं को कराया मंडी में शिफ्ट
गुना कलेक्टर द्वारा पिछले दिनों कुंभराज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्‍त निर्देश के पालन में नगर परिषद कुंभराज अंतर्गत फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित किये जाने हेतु फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में शिफ्ट कराया गया। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कुंभराज शुभम जैन, थाना प्रभारी कुंभराज नीरज राणा, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कुंभराज भगवान सिंह भिलाला उपस्थित रहे।