खूनी संघर्ष: 44 लोगों पर मामला दर्ज, कई लोग घायल अस्पताल में, ...राशन नही लेने वाले लोगों का राशन कार्ड निरस्‍त करें -कलेक्‍टर, ...मोबाइल रिचार्जों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और देखते ही देखते लाठी, फर्सा, पत्थर और ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। इस दौरान एक महिला के ऊपर भी ट्रैक्टर चढ़ाया गया जिससे उसके पैरों में गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ के 44 लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है ।वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 01.07.2024 को ग्राम कुण्डलकापुरा थाना चांचौड़ा जिला गुना में शासकीय जमीन को अपना-अपना बताकर उक्त जमीन पर खेती करने के लिये तंबर समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। , जिसमें दोंनो पक्षों की ओर से लाठी, फर्सी, पत्थरों आदि से एक-दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई थी एवं इस दौरान विवादित जमीन को हांक रहे ट्रेक्टर को महिला सौरम बाई के रोकने के दौरान ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर सौरम बाई के पैर पर चड़ा दिया गया, जिससे सौरम बाई नीचे गिर गई थी और ट्रेक्टर वहीं पलट गया।
इस घटना को लेकर एक पक्ष के फरियादी गुलाब सिंह पुत्र हजारीलाल तंवर उम्र 52 साल निवासी ग्राम कुण्डलकापुरा की रिपोर्ट पर आरोपीगण 1-रमेश, 2-बने सिंह, 3-वंशीलाल, 4-रामप्रसाद, 5-अनार सिंह, 6-बापूलाल, 7-कैलाश, 8-कन्हैयालाल, 9-गोरेलाल, 10-हेमराज, 11-रसूल, 12-पर्वत, 13-भामला, 14- मुकेश, 15-संतरा बाई, 16-सुगन बाई, 17-पपीता बाई सभी जाति तंबर एवं 2-3 अन्य निवासीगण ग्राम कुण्डलकापुरा के विरुद्ध चांचौड़ा थाने में अप. क्रमांक 336/24 धारा 115 (2), 118(1), 191(2), 191(3), 109, 296, 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है तथा दूसरे पक्ष के फरियादी रमेश पुत्र देवचंद्र तंबर उम्र 50 साल निवासी ग्राम कुण्डलकापुरा की रिपोर्ट पर आरोपीगण 1-गुलाब सिंह, 2-संजू, 3-गोलू, 4-भूरा, 5-वंशीलाल, 6-राजेश, 7-मुकेश, 8-भारत सिंह, 9-इंदर सिंह, 10-केदार सिंह, 11-सागर सिंह, 12-रमेश, 13-लाखन, 14-सुरेश, 15-रंगलाल, 16-रायसिंह, 17- रामबाबू, 18-विजय सिंह, 19-विक्रम, 20-रेशम बाई, 21-सौरम बाई, 22-रिंकी बाई, 23-सुगन बाई एवं 24-पपीता बाई सभी जाति तंबर निवासीगण ग्राम कुण्डलकापुरा के विरुद्ध चांचौड़ा थाने में अप. क्रमांक 337/24 धारा 115 (2), 118(1), 191(2), 191(3), 109, 296, 351(2), 125 (A) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस घटना में दोंनो ही पक्षों के 8-8 लोग घायल हुए थे, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पक्ष के 03 तथा दूसरे पक्ष के 05 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है एवं शेष उपचाररत 08 घायलों की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है ।
----------------------------
राशन नही लेने वाले लोगों का राशन कार्ड निरस्‍त करें -कलेक्‍टर
गुना। गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिले में जनपद स्‍तर पर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत चांचौड़ा में
जनपद स्‍तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा संचालित उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र,
आंगनबाड़ी केन्‍द्र, प्रधानमंत्री आवास, गौशाला, नामांतरण, बंटवारा, पात्रता पर्ची, मनरेगा के कार्य एवं वृक्षारोपण अभियान से संबंधित ‘’एक पौधा मां के नाम’’
से संबंधित विस्‍तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान कनिष्‍ट आपूर्ति अधिकारी एवं विकास खण्‍ड स्‍तरीय अमले को निर्देशित किया गया कि पात्रता पर्ची अनुसार विगत 6 माह से राशन
नही लेने वाले लोगों का परीक्षण उपरांत राशन कार्ड निरस्‍त करें। समीक्षा के दौरान सभी सचिव, पटवारियों को निर्देशित किया गया कि अपने ग्राम पंचायत
व हल्‍कों से संबंधित जानकारी फोल्‍डर में अपडेट रखी जावे। जिन गौशालाओें में चारागाह के लिए जमीन नही है उसकी जानकारी एकत्रित की जावे। किसी
भी स्थिति में गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण नही होना चाहिये। नल जल योजनाओं का संधारण ग्राम पंचायतें ठीक से करें। मनरेगा के अंतर्गत अधूरे
कार्यो को शीघ्र पूर्णं करावें। मनरेगा अंतर्गत 15वें वित्‍त अंतर्गत पूर्ण राशि व्‍यय करने वाली पंचायतों की समीक्षा की गई। पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी
भवन की मरम्‍मत की जिम्‍मेदारी ग्राम पंचायतों की है।
-----------------------------
मोबाइल रिचार्जों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन, जलाई प्रतियां
गुना। गुना ऑल इंडिया डीवायओ ने मोबाइल रिचार्जों में बढ़ोत्तरी को लेकर हनुमान चौराहा पर निजी कंपनियों की विभिन्न प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां से कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आज के दौर में जब एक तरफ सरकारों द्वारा सारी सेवाओं का डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है तथा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन फॉर्म एवं परीक्षाओं के लिए छात्रों, युवाओं सहित हर वर्ग की इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही है। इंटरनेट मोबाइल डाटा व रिचार्ज व्यक्ति के जीवन का अपरिहार्य अंग बन चुका है तो दूसरी तरफ जनता बेकारी एवं महंगाई से त्रस्त है और उसके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी असंभव होता जा रहा है। किंतु सरकारी नीतियों के चलते उसके लिए मोबाइल डाटा इतना आवश्यक हो गया है कि वह भूखे रहकर मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे बचाने को मजबूर हो रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि यह बेहद हैरान कर देने वाली चिंताजनक खबर है कि आम जनता की ऐसी बदहाल एवं मजबूर परिस्थिति में भी निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा मनमाने एवं अमानवीय तरीके से प्रीपेड मोबाइल और डाटा सेवाओं के शुल्क में भारी वृद्धि कर दी गई है। ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना काल के बाद से आपदा में अवसर की तलाश करने वाली इन निजी कंपनियों द्वारा ऐसा बार-बार किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान संगठन ने दूर संचार नियामक प्राधिकरण से मांग की है कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए निजी दूर संचार कंपनियों को उपभोक्ताओं के हित में रिचार्ज एवं डेटा शुल्क में की गई अनुचित वृद्धि को तुरंत पूरी तरह से वापस लेने के लिए मजबूर करे। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकारी दूर संचार कंपनी बीएसएनएल को पुनर्जीवित करते हुए देश के मेहनतकश लोगों के लिए उचित और किफायती मूल्य पर संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाए। साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा बार- बार की जा रही इस मनमाना वृद्धि व इस पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण तथा केन्द्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ आवाज बुलंद करे और आगे आए। संगठन पदाधिकारी ने बताया कि 2 जुलाई को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बाद अब 3 जुलाई को सामूहिक रूप से मेल भेज कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।
-----------------------------
लक्ष्‍मीबाई चौराहे से पुरानी तहसील तिराहा तक हटाया गया अतिक्रमण
गुना। राजस्व व पुलिस विभाग तथा जनपद पंचायत के संयुक्त अमले के द्वारा विधिवत ग्राम बमोरी स्थित लक्ष्मीबाई चौराहे से पुरानी तहसील तिराहा तक
दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने चबूतरे बनाकर व छज्जे डालकर किए गए अस्थाई अवैध अतिक्रमण विधिवत पूर्व सूचना उपरांत हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया व नायब तहसीलदार फतेहगढ़ जयप्रकाश गौतम सहित आरआई मौजा पटवारी व अन्य
पटवारी, पुलिसकर्मी तथा ग्राम कोटवार मौके पर उपस्थित रहे।